अंजान कॉल पर पहुंची पुलिस ने बारात बैरिंग लौटाई

अलीगंज थाना क्षेत्र के किनोना गांव के ओमवीर ने अपनी बेटी का विवाह पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव अमरगंज के सुरेंद्र के साथ तय किया था

बरेली। आंवला के एक बारात घर में हो रहा विवाह को पुलिस ने अंजान काल का हवाला देकर बारात को वापस लौटने को मजबूर कर दिया। स्थानीय पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले लड़की को किया। अलीगंज थाना क्षेत्र के किनोना गांव के ओमवीर ने अपनी बेटी का विवाह पीलीभीत के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव अमरगंज के सुरेंद्र के साथ तय किया था। मंगलवार को आंवला कस्बे के एक बैंकट हॉल में विवाह की रसमें होनी थीं। जैसे ही बारात बैंकट हॉल पर पहुंची वैसे ही हंड्रेड डायल पर तैनात पुलिस वहां पहुंच गई। बताया फोन आया है की नाबालिक लड़की का विवाह हो रहा है ।हालांकि वर पक्ष व कन्या पक्ष के लोग पुलिस के सामने बेटी को बालिक बताते हुए गिड़गिड़ाए लेकिन आधार कार्ड पर उम्र कम होने की वजह से नियमों का हवाला देते हुए पुलिस ने चाइल्ड हेल्पलाइन को इसकी सूचना दी, चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम लड़की को अपने साथ जिला मुख्यालय ले आई। लड़की की मां शारदा देवी ने बताया शिक्षा के अभाव में आधार कार्ड पर कम उम्र दर्ज हो गई ,जबकि उनकी बेटी की आयु 18 वर्ष से अधिक है। कोतवाल सतीश कुमार ने बताया हंड्रेड डायल के पास फोन आया था की नाबालिक लड़की का विवाह हो रहा है इसकी जानकारी चाइल्ड हेल्पलाइन को दी गई वह लड़की को अपने साथ अग्रिम कार्यवाही के लिए ले गई है।