बरेली। अयोध्या के हनुमान गढ़ी से बरेली पहुंचे महंत राजू दास महाराज रोहिलखंड विश्वविद्यालय में आयोजित एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाबर एक आक्रमणकारी जालिम किस्म का राजा था उसने मंदिरों को तोड़ के मस्जिद बनाई, हम 1000 वर्ष पीछे जाना नहीं चाहते भारत में जो भी पैदा हुआ है वह सनातनी है तलवार के दम पर सलवार पहनने वाले लोगों ने ही सनातन धर्म पर हमले किए अगर 1000 वर्ष पीछे का इतिहास देखा जाए तो इन लोगों का भारत में रहना मुश्किल हो जाएगा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ सब अयोध्या नगरी आते हैं अखिलेश यादव को अयोध्या नगरी आते हुए डर लगता है उनको डर है कि उनका कहीं वोट बैंक ना खिसक जाए सफीक उर रहमान वर्क और ओवैसी दोनों अपना राग अलापते रहे अयोध्या में राम मंदिर था उसको तोड़ करके मस्जिद बनाई गई थी अब सीख रही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा उसमें किसी को बुलावे की जरूरत नहीं है भगवान श्री राम सभी के हैं और सभी धर्म सभी लोगों को जो सनातनी है इसमें भाग लेना चाहिए।