बरेली। थाना बहेड़ी क्षेत्र के महादेव पुरम निवासी नेमचंद का 22 वर्षीय पुत्र संजय सिंह बहेडी की बाजार किसी काम से गया था। रात में बाजार से वापस आते समय रास्ते में किसी अज्ञात बहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी संजय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पुलिस ने संजय सिंह के शव को बहेड़ी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी परिवार वाले अस्पताल पहुंचे। मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। संजय सिंह केसीएमटी में बी कॉम तृतीय का छात्र था। संजय की माँ मोरकली और दो भाई एक बहन थे संजय सबसे बड़ा था पुलिस ने सब का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजा।