बरेली । ममेरी बहन को बुलाकर वापस घर आते समय रास्ते में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को एम्बुलेंस अस्पताल लेकर पहुची डॉक्टर ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया।
जिला रामपुर , थाना मिलक , गांव गदहिया निवासी मृतक का भाई नरेंद्र कुमार ने बताया सत्यदेव 27 वर्षीय पुत्र छेदा लाल अपने मामा मख्खनलाल के साथ ममेरी बहन हेमलता के घर गए थे रविवार की शाम को गांव सिंधौरा से सत्यदेव , मामा मख्खन लाल और ममेरी बहन हेमलता को बुलाकर मोटरसाइकिल से घर वापस आ रहे थे रास्ता में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए घायलों को लेकर एंबुलेंस बाला निजी अस्पताल में पहुंचा डॉक्टर ने सत्यदेव को मृत्यु घोषित कर दिया । मख्खन लाल और हेमलता को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
परिवार बाले अस्पताल पहुचे मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।