लखनऊ: लोकसभा 2024 की तैयारियों में जुटी भारतीय जनता पार्टी लगातार सम्मेलनों के जरिए जनता के बीच जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिना रही है। इसी कड़ी में बीजेपी यूपी आज से दलित सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है। जिसकी शुरुआत हापुड़ से होगी और लखनऊ में समापन होगा।
बता दें कि बीजेपी अनुसूचित जातियों में पैठ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। इस रणनीति के तहत छह सांगठनिक क्षेत्रों में दलित सम्मेलन करने की योजना तैयार की गई है। पश्चिम से इसकी शुरुआत होगी। पहला दलित सम्मेलन हापुड़ में होगा। 19 अक्टूबर को अलीगढ़। कानपुर के रेलवे ग्राउंड में 28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर को प्रयागराज और गोरखपुर में 30 अक्टूबर को सम्मेलन आयोजित करने की रणनीति तैयार की गई है। दलित सम्मेलन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शिरकत करेंगे। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि कई सम्मेलनों बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। गृह मंत्री अमित शाह सहित केन्द्र सरकार के तमाम मंत्री भी इन सम्मेलनों का हिस्सा बनेंगे।