अरबपति कारोबारी गौतम सिंघानिया ने सोमवार (13 नवंबर) को पत्नी नवाज से अलग होने का ऐलान कर दिया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है। हालांकि, सिंघालिया ने अपने दो बच्चों के अलगाव और संरक्षण के बारे में जानकारी नहीं दी।
गौतम सिंघानिया (58) ने सन् 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी। कपड़ा से लेकर रीयल एस्टेट क्षेत्र तक में काम करने वाले समूह रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सिंघानिया ने कहा कि इस बार दिवाली पहले जैसी नहीं होने जा रही है।
— Gautam Singhania (@SinghaniaGautam) November 13, 2023
पूरे मुंबई में रियल स्टेट शाखा का विस्तार
अलग होने के ऐलान से पहले गौतम सिंघानिया ने X पर लिखा था कि हमने (मुंबई मेट्रोपॉलिटन) क्षेत्र में 3 नई रियल एस्टेट परियोजनाएं हासिल की हैं, जिसमें ₹5,000 करोड़ (678 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक की संयुक्त राजस्व क्षमता है।
Our real estate arm @RaymondRealtyIN continues to expand its presence across the Mumbai Metropolitan Region post the amazing success we have seen in the last couple of years.
We have secured 3 new real estate projects in the Region, with a combined revenue potential of over INR… pic.twitter.com/HrgUvcyrZ1
— Gautam Singhania (@SinghaniaGautam) November 13, 2023