अपनी पत्‍नी से अलग हो रहे अरबपति कारोबारी गौतम सिंघानिया, पोस्‍ट कर दी जानकारी

अरबपति कारोबारी गौतम सिंघानिया ने सोमवार (13 नवंबर) को पत्नी नवाज से अलग होने का ऐलान कर दिया। उन्‍होंने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर पोस्‍ट कर कहा, दोनों ने अलग-अलग रास्ते पर चलने का फैसला किया है। हालांकि, सिंघालिया ने अपने दो बच्चों के अलगाव और संरक्षण के बारे में जानकारी नहीं दी।

गौतम सिंघानिया (58) ने सन् 1999 में सॉलिसिटर नादर मोदी की बेटी नवाज मोदी से शादी की थी। कपड़ा से लेकर रीयल एस्टेट क्षेत्र तक में काम करने वाले समूह रेमंड लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक सिंघानिया ने कहा कि इस बार दिवाली पहले जैसी नहीं होने जा रही है।

पूरे मुंबई में रियल स्‍टेट शाखा का विस्‍तार

अलग होने के ऐलान से पहले गौतम सिंघानिया ने X पर लिखा था कि हमने (मुंबई मेट्रोपॉलिटन) क्षेत्र में 3 नई रियल एस्टेट परियोजनाएं हासिल की हैं, जिसमें ₹5,000 करोड़ (678 मिलियन अमेरिकी डॉलर) से अधिक की संयुक्त राजस्व क्षमता है।