बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल लोग हैं घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने एक को मृत्यु घोषित कर दिया दूसरे की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पोस्टमार्टम हाउस पर मौजूद मृतक के चाचा राजवीर सिंह ने बताया थाना अलीगंज क्षेत्र के गांव गैनी के निवासी 29 वर्षीय संदीप पुत्र रूम सिंह साथ में फुफेरा भाई 22 बर्षीय पीतम पुत्र हरस्वरूप थाना शाही गांव कुल्चा निवासी थे। संदीप फतेहगंज पश्चिमी के गांव लालपुर में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक था , संदीप की 9 दिसंबर को शादी थी संदीप स्कूल की छुट्टी के बाद आने फूफा हरस्वरूप के गांव कुल्चा चला गया था वहां से फुफेरे भाई पीतम के साथ मोटरसाइकिल अपनी शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे शाम को फतेहगंज पश्चिमी कट के पास अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी संदीप और पीतम दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस अस्पताल लेकर पहुची डॉक्टर ने संदीप को म्रत घोषित कर दिया पीतम को निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया उसके बाद पुलिस ने परिवार वालों को सूचना दी रात को लगभग 12:00 बजे परिवार वालों को सूचना मिली और अस्पताल पहुंचे पीतम की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई । मौत की सूचना मिलते ही दोनो परिवारों में कोहराम मच गया। संदीप की शादी 9 दिसंबर को थी बारात जिला रामपुर के बिलासपुर को जानी थी पुलिस ने दोनों शवो को पोस्टमार्टम को भेजा।