अष्टम आयुर्वेद दिवस के अंतर्गत हुआ किसान चौपाल का आयोजन

आयुर्वेद दिवस को धूमधाम से मनाने और जनता को जागरूक करने हेतु लगातार आयुष विभाग द्वारा कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।

बरेली । आयुष मंत्रालय भारत सरकार के आदेशानुसार आयुर्वेद दिवस 2023 की थीम ‘आयुर्वेदा फ़ॉर वन हेल्थ’ की टैग लाइन “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” के रूप में 10 नवम्बर को धनतेरस के शुभ दिन पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाएगा। आयुर्वेद दिवस को धूमधाम से मनाने और जनता को जागरूक करने हेतु लगातार आयुष विभाग द्वारा कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में वुधवार को राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, भुता बरेली के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. अभिषेक सिंह ने भुता चिकित्सालय में किसान चौपाल का आयोजन किया जिसमें किसानों के लिए आयुर्वेद विषय पर व्याख्यान दिया गया, आयुर्वेद औषधियों की खेती, दिनचर्या ऋतुचर्या एवं आयुर्वेदिक औषधि का दैनिक जीवन में स्वास्थ्य में उपयोग के विषय में जानकारी देते हुए औषधीय पौधों को लगाने के लिए जागरूक किया गया एवं दिनचर्या ऋतुचर्या का पालन करने के लिए सभी को बताया।
इस अवसर पर मुनेंद्र कुमार, गिरीश जोशी, राजकुमारी,चेतराम, कीर्ति गंगवार, प्रभात गंगवार,अंजू देवी, राजाराम, प्रभात कुमार,भूपराम, छत्रपाल आदि क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।