बरेली । आनन्द आश्रम बरेली में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर 64 वां वार्षिकोत्सव व संत सम्मलेन बुधवार 25 अक्टूबर से शनिवार, 28 अक्टूबर तक बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा। प्रेस वार्ता के दौरान महामंत्री नरसिंह मोदी ने कार्यक्रम की भव्यता की जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम 25 अक्टूबर 2023 से प्रातः 08:00 बजे से 10:30 बजे तक तथा सांयकाल 06:00 से 08:30 बजे तक आनन्द आश्रम में होगा।
इस कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द सरस्वती जी महाराज की संरक्षता एवं स्वामी ज्योर्तिमयानन्द सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में होगा एवं जिसमे भारतवर्ष के उच्चकोटि संत महात्माओं एवं निम्न विद्वानों द्वारा चार दिवसीय सन्त सम्मेलन होना निश्चित हुआ है। जिसमे परम पूजनीय महामण्डलेश्वर स्वामी असंगानन्द जी महाराज ,स्वामी ज्योतिर्मयानन्द सरस्वती जी महाराज , महामण्डलेश्वर स्वामी रामेश्वरानन्द सरस्वती जी महाराज, कनखल हरिद्वार , स्वामी अक्षयानन्द सरस्वती जी महाराज हरिद्वार , स्वामी विज्ञानानन्द गिरि जी महाराज रायबरेली, स्वामी गंगेश्वरानन्द जी महाराज, स्वर्गाश्रम ऋषिकेश, आचार्य पंडित नरेश शास्त्री जी उन्नाव ,
मिथलेश्वरी दीक्षित उरई, उपस्थित रहेंगे।
हर बर्ष की भांति दमा (श्वांस रोग) की दवा का वितरण आश्रम कार्यालय से 27 एवं 28 अक्टूबर को होगा।
प्रेस वार्ता में पकंज अग्रवाल उपाध्यक्ष, नरसिंह मोदी , प्रेम शंकर अग्रवाल, आनन्दस्वरूप अग्रवाल , अनिल अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल, रजनीश अग्रवाल, शशिकान्त मोदी व राजीव अग्रवाल गोटेवाले उपस्थित रहे।