आंवला कोतवाली इलाके के एक गांव को निशाना बनाकर अज्ञात चोरों ने मकान दुकान स्पेलर से लाखों का सामान

एक किलो चांदी ,पीतल के बर्तन , एक सोने की लर व पांच अंगुठी दो जोड़ी जेवरी, 15 हजार रूपए की नगदी समेत लगभग तीन लाख की चोरी कर ली

बरेली। आंवला इलाके के गांव मोहम्मदपुर पथरा में बुधवार की रात को अज्ञात चोर पुलिस को चुनौती देते हुए मकान ,दुकान व रोड किनारे स्थित स्पेलर को निशाना बनाकर उसमें रखे नकदी गहने समेट कर ले गए। ग्रामीणों में अपनी सुरक्षा को लेकर भी दहशत का माहौल पैदा हो गया है। चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर मूलचंद के यहां से विवाह का सामान सहित नगदी गहने समेट कर ले गए।

एक किलो चांदी ,पीतल के बर्तन , एक सोने की लर व पांच अंगुठी दो जोड़ी जेवरी, 15 हजार रूपए की नगदी समेत लगभग तीन लाख की चोरी कर ली
एक किलो चांदी ,पीतल के बर्तन , एक सोने की लर व पांच अंगुठी दो जोड़ी जेवरी, 15 हजार रूपए की नगदी समेत लगभग तीन लाख की चोरी कर ली

जेवरात व नगदी समेत लाखों की चोरी कर फरार हो गए। पीड़ित मुलचंद ने बताया की बीती रात अज्ञात चोर उसके घर में छत के रास्ते घुस गए। संदुक और बक्से से दोनों बेटो की शादी का समान जिसमें एक किलो चांदी ,पीतल के बर्तन , एक सोने की लर व पांच अंगुठी दो जोड़ी जेवरी, 15 हजार रूपए की नगदी समेत लगभग तीन लाख की चोरी कर ली। गांव के ही किराना दुकानदार कल्लू सक्सेना की दुकान का ताला तोड़कर चोर दुकान में रखें सामान के अलावा 5000 नगदी पर हाथ साफ कर गए। वाला बामोरा रोड पर स्थित प्रदीप प्रजापति के स्पेलर से कर बैटरी चोरी करके ले गए जानकारी मिलने पर पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौका महीना कर जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही। कोतवाल सतीश कुमार ने बताया जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।