बरेली ।आंवला नगरपालिका अध्यक्ष सय्यद आबिद अली को मोहल्ला कच्चा कटरा निवासी धर्मवीर के नाम से स्पीड पोस्ट से पत्र भेजकर दो सप्ताह के अंदर अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की बात कही है। पत्र में धमकी देने वाले ने लिखा है यदि 15 दिवस के अंदर अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा । साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष पर कस्बे की गंगा जमुनी तहजीब में खलल डालने के अलावा पिछले कार्यकाल के दौरान घोटाला करने का भी आरोप लगाया है । इस बाबत नगर पालिका अध्यक्ष ने पुलिस को पत्र दिखाकर बताया की पत्र मिलने के बाद उसके परिवार में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है। कोतवाल सतीश कुमार ने बताया एफ आई आर दर्ज की गई है। दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
आंवला नगर पालिका अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी
पुलिस कर रही है धमकी देने वाले की तलाश
Prev Post