बरेली। आंवला रामनगर रोड पर रेवती रेलवे फाटक के निकट खेत में गौ वंशीय पशु का अवशेष मिला। मौके पर पुलिस ने पशु चिकित्सक से जांच करवाने के बाद अज्ञात के खिलाफ संबंधित धारा के अंतर्गत एफ आई आर दर्ज की। उप निरीक्षक महाराज सिंह के मुताबिक गस्त के दौरान रामनगर रोड से गुजरते हुए देखा, रेवती रेलवे फाटक के निकट चंपतपुर निवासी नंदलाल वर्मा के खेत में ग्रामीण एकत्र थे ।मौके पर जाकर जानकारी की तो पता चला तीन से चार दिन पुराने गौ वंशीय पशु का अवशेष है।
आंवला रामनगर रोड पर खेत में मिले गौ वंशीय पशुओं केअवशेष
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज
Prev Post