बरेली। स्वास्थ्य विभाग भले ही दावा करें कि संचारी रोगों की रोकथाम अभियान चलाकर की गई, संक्रामक रोगों पर भी काबू पाया गया है ।लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट है, पिछली बार की तरह आंवला और मझगवां में मलेरिया व डेगूं बुखार ने अपने पांव पसार लिए हैं। ज्यादातर ग्रामीण निजी चिकित्सकों से उपचार करवाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंच रहे हैं। आंवला के डरुवापुर, पनवडिया, चकरपुर,पालमपुर गोटिया सहित दर्जन भर गांव में ग्रामीण इससे पीड़ित है। वही ब्लॉक मझगवां के गांव अनिरुद्धपुर,राजपुर कला में डेंगू से पीड़ित रोगियों में इजाफा हुआ है। इसके अलावा घातक बुखार के भी इस सीजन में 87 रोगियों की जांच में पुष्टि हुई । चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर इंतजार हुसैन ,मझगवां के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वैभव राठौर ने बताया केंद्रों पर रोगियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जांच करने के उपरांत उचित उपचार किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पर्याप्त दवाई उपलब्ध है।