आगमी त्योहारों को लेकर थाना प्रभारी ने ली मीटंग, आपसी भाईचारे से मनाए त्यौहार

फतेहगंज पश्चिमी आगामी त्यौहारों लेकर पीस कमेटी की बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई।

बरेली । फतेहगंज पश्चिमी आगामी त्यौहारों लेकर पीस कमेटी की बैठक थाना परिसर में आयोजित की गई। जिसमें लोगों ने भागीदारी कर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

आगमी त्योहारों को लेकर थाना प्रभारी ने ली मीटंग, आपसी भाईचारे से मनाए त्यौहार
आगमी त्योहारों को लेकर थाना प्रभारी ने ली मीटंग, आपसी भाईचारे से मनाए त्यौहार

थाना प्रभारी धनंजय कुमार पाण्डेय ने लोगों से आपसी भाईचारा से पर्व मनाने की अपील की है उन्होंने कहा कि इस कस्बे का इतिहास रहा है सभी धर्म के लोग आपस में मिलजुलकर भाईचारे के साथ एक दूसरे का त्यौहार मनाते है। जो देश में लोगों को एक संदेश देता है।
क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि यहां करीब दस महीने का कार्यकाल हो चुका है इस दौरान यह देखा कि कस्बे के लोग आपसी भाईचारे व सौहार्द के साथ त्यौहार मनाते चले आएं है जिसको आगे भी कायम रखेंगे ।
इस दौरान इंस्पेक्टर क्राइम इंस्पेक्टर अनिल कुमार के अलावा अनुज सिंह, अमान अंसारी, प्रधान राजेन्द्र कुमार,पुत्तन खांन, मास्टर गुलाम मोहम्मद, सरदार अजहरी आदि तमाम लोग मौजूद रहे।