आवाज की जादूगरी , राम, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, सुग्रीव, विभीषण आदि किरदारों से शहर का नाम रोशन कर रहे है

माँ गंगा रामलीला समिति, चौदह बीघा, मुनि की रेती, ऋषिकेश द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय रामलीला महोत्सव में अपना योगदान दे रहे हैं

बरेली। हमारे शहर में तलाश करने से प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। शहर के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी, फिल्म निर्देशक, कलाकार देवेन्द्र रावत और रंगकर्मी, कलाकार संजय मठ दोनों शिव शक्ति संगठन के निर्देशक पण्डित संतोष बडोला के दिशा निर्देशन में माँ गंगा रामलीला समिति, चौदह बीघा, मुनि की रेती, ऋषिकेश द्वारा आयोजित ग्यारह दिवसीय रामलीला महोत्सव में अपना योगदान दे रहे हैं। आप दोनों रामलीला के संवादों में अपनी आवाजों से बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दे कर अपने शहर का नाम रोशन कर रहे हैं।रामलीला के भिन्न भिन्न चरित्रों जैसे राम, लक्ष्मण, भरत, हनुमान, सुग्रीव, बाली, विभीषण, रावण, मेघनाथ, कुम्भकर्ण आदि किरदारों को अपनी आवाज की कला से सजीव कर रहे हैं। अपार जनसमूह को यह आभास हो रहा है कि रेकॉर्डिंग चल रही है जबकि आप दोनों सजीव चरित्रों को आवाज दे रहे हैं