बरेली । डिस्ट्रिक्ट बैडमिन्टन एसोशिएशन बरेली के तत्वाधान में आयोजित योनेक्स सनराईस डा0 अखिलेष दास स्मारक इंडियन सीनियर मेजर रैंकिग बैडमिन्टन प्रतियोगिता जो 6 से 12 अक्टूबर 2023 तक स्पोर्टस स्टेडियम बरेली मे आयोजित की जा रही है जिसके आज दिनांक को तीसरे दिन प्रारम्भ हुए मुख्य ड्रा के मैचों का बरेली के महापौर डा0 उमेष गौतम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत उदघाटन किया। डा0 उमेष गौतम के द्वारा बाहर से आये हुए सभी खिलाड़ियों, बरेली की जनता और विषेष रूप से जिला बैडमिन्टन संघ का धन्यवाद किया गया और कहा कि बरेली शहर में लगातार इतनी बड़ी प्रतियोगिता का होना ही अपने आप में एक कीर्तिमान है। हमारी ओर से जो भी सहयोग होगा उसे मैं खिलाड़ियों के हित में अवष्य पूरा करूंगा। इस अवसर पर एसोसियेषन के अध्यक्ष डी.एल.खटरर, अनिल मेहरोत्रा, कोषाध्यक्ष बसन्त चतुर्वेदी, जेड.ए.खान विष्णु शंकर शर्मा आदि ने बुके देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर एसोसियेषन के उपाध्यक्ष श्रीकुमार अग्रवाल, जगदीष खण्डेलवाल, मेम्बर गौरव भसीन, सुनील शर्मा, राकेष टण्टन, देवेन्द्र थापा, दीपक धवन, हिमांक सिंह, अरून नेगी, अजय कुमार जैन, राजेष तनेजा, विमल मेहरोत्रा, रोहित कुमार, जितेन्द्र कुमार, कुलदीप इत्यादि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इसी के साथ कल दिनांक 08 अक्टूबर को बरेली कैन्ट विधायक संजीव अग्रवाल बैडमिन्टन हाल में पधारे। उन्होंने सभी खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर उनका हौंसला बढ़ाया। सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बुके देकर उनका स्वागत किया। उन्होंने सचिव को आष्वस्त किया कि बरेली में आप लोगों के द्वारा जो लगातार 1978 से ऑल इण्डिया टूर्नामेन्ट कराया जा रहा है उसके लिए मैं आपकी प्रषंसा करता हूं साथ ही उन्होंने अपना पूर्ण सहयोग भी प्रदान करने का आष्वासन दिया। सचिव अनिल मेहरोत्रा ने बताया कि कल मेन ड्रा के दूसरे राउण्ड के मैचेस प्रातः 9 बजे से खेले जायेंगे।