इंद्रा गांधी ने देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया : अशफाक

देश को एक नया आयाम दिया इंद्रा जी का ही विज़न था

बरेली । कांग्रेस जिला कार्यालय में पूर्व प्रधानमन्त्री स्वर्गीय इंद्रा गांधी के जयंती मनाई गई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष असफाक सकलेनी ने की जिला अध्यक्ष ने कहा की आज इंद्रा गांधी जैसा प्रधानमन्त्री देश को मिल पाना बहुत ही मुस्किल है इंद्रा जी का ही विजन था जो पाकिस्तान जैसे देश के दो टुकड़े कर दिए थे,जिसकी कसक आज भी है पाकिस्तान को इंदिरा जी ने ही बैंको का राष्ट्रीयकरण किया कठौर राजा प्रथा को समाप्त किया था, देश को आर्थिक रूप से मजबूत किया देश को एक नया आयाम दिया इंद्रा जी का ही विज़न था जो आज भारत देश, कृषि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहा हे।पूर्व विधायक मास्टर छोटे लाल ने कहा की पूर्व प्रधानमन्त्री इंद्रा गांधी निर्भिक होकर कार्य करती थी उनके अंदर देश के हर नागरिक के लिए आत्मीयता थी प्रवक्ता पंडित राज शर्मा ने कहा की पूर्व प्रधानमन्त्री इंद्रा गांधी जी देश के हर नागरिक को अपने परिवार का सदस्य समझती थी और जो इंद्रा जी कहती थी उसको करती भी जरुर थी,और अपने खून के एक एक कतरे को देश के लिए नियोच्वर कर दिया था। प्रवक्ता पण्डित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, पूर्व विधायक छोटे लाल महासचिव जिया उर रहमान सचिव उल्फत कठेरिया कोषाध्यक्ष कमरूदीन सेफी,साजिद अब्बासी गुड्डू शर्मा मुख्यरुप से शामिल रहे ।