गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार ने इसी साल मई में अपने बेटे का वेलकम किया था. तब से एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने और बेटे से जुड़े हर अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा गौहर डिलीवरी के बाद से अपना फिटनेस रुटीन भी फैंस के साथ शेयर कर रही है. एक्ट्रेस ने बेटे के जन्म के 10 दिनों के बाद 10 किलो वजन कम कर हर किसी को हैरान कर दिया था. वहीं गौहर ने एक बार फिर अपनी फिटनेस की एक वीडियो इंस्टा पर शेयर की है. बता दें कि गौहर खान हमेशा से फिटनेस फ्रीक रही हैं. उन्होंने अपनी डिलीवरी के ठीक 15 दिन बाद एक फोटो पोस्ट की थी और बताया था कि उन्होंने 10 दिनों में 10 किलो वजन कम किया है और वह 6 किलो और वजन कम करना चाहती हैं. इसके बाद, वह अक्सर अपने वर्कआउट रूटीन की झलकियां शेयर करती रहती थीं. वहीं एक्ट्रेस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है. इसमें वे डम्बल के साथ एक्सरसाइज करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, “4 मंथ्स पोस्टपार्टम”.