इस्लामिया इंटर कॉलेज में दोनों पालियों में 816 अभ्यर्थी पंजीकृत थे 506 अभ्यर्थी ने दी परीक्षा

चयन बोर्ड लखनऊ से आए ऑब्ज़र्वर मुज़फ़्फ़र हुसैन ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया

बरेली। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लखनऊ द्वारा प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा PET -2023 के क्रम में जनपद बरेली में कुल 37 केदो पर दोनों पालियों में 32596 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें लगभग 65 % अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। एफ़ आर इस्लामिया इंटर कॉलेज बरेली में दोनों पालियों में 816 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें 506 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य तौकीर सिद्दीकी ने बताया कि दोनों ही पलिया में परीक्षा सुचारू रूप से एवं शांतिपूर्ण संपन्न हुई। सा नियंत्रक डॉक्टर मेहंदी हसन व आकिल यार खान ने बताया की दूर दराज के अभ्यर्थी होने के कारण उपस्थिति कम रही। चयन बोर्ड लखनऊ से आए ऑब्ज़र्वर मुज़फ़्फ़र हुसैन ने परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सी सी टी वी साफ़ सफ़ाई आदि का बारीकी से निरीक्षण किया केंद्र पर सभी वयवस्थें सुचारू पाई गई परीक्षा संपन्न कराने में स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप में राम एवं केंद्र प्रभारी अमरीश कुमार सक्सेना मौजूद रहे। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में उप । जिला अधिकारी रिपु दमन सिंह उपस्थित रहे। परीक्षा संपन्न कराने में डॉक्टर मेहंदी हसन, आकिल यार खान, डॉक्टर कमरुद्दीन ,मोहम्मद राशिद खान, मुताहिर अली व मुजम्मिल हुसैन का योगदान रहा।