ईसाई समाज ने कब्रिस्तान की मांग की

सरदार गुरप्रीत सिंह ने उठाई आवाज

बरेली । बरेली में ईसाई समाज ने पिछले दिनों अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के समक्ष बरेली में नया कब्रिस्तान उपलब्ध कराने की मांग की थी और अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा के बरेली दौरे पर ईसाई समाज के जनप्रतिनिधियों ने लालपुरा को नए कब्रिस्तान उपलब्ध कराने के लिए एक ज्ञापन भी दिया था जिसका संज्ञान लेते हुए अल्पसंख्यक आयोग ने बरेली जिला अधिकारी को जांच के आदेश दिये इसके संबंध में एक प्रति प्रदेश सलाहकार अल्पसंख्यक आयोग एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सरदार गुरप्रीत सिंह को भी दी गई थी सरदार गुरप्रीत सिंह ने इसकी पैरवी करते हुए ईसाई समाज से वार्ता की और प्रशासन स्तर पर उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की और ईसाइयों के लिए नया कब्रिस्तान उपलब्ध कराने की मांग की ईसाइयों से मीटिंग करने के बाद तीन स्थानों पर कब्रिस्तान के लिए मांग की गई जिसमें नैनीताल रोड पर विलवा और आसपास के क्षेत्र में बदायूं रोड पर और शाहजहांपुर रोड पर नरियावल के आसपास क्षेत्र में नया कब्रिस्तान बनाने की मांग रखी गई इसी के साथ ईसाई समाज ने तहसील स्तर और ग्रामीण क्षेत्र में जो मौजूदा कब्रिस्तान है उनको कब्जा मुक्त करने की भी मांग की है ।
ईसाई समाज की इस बैठक में सरदार गुरप्रीत के साथ बिशप विलियम सैमुअल फादर हेराल्ड डी चुना, रेव्ह. जलाल मैसी, पास्टर विशाल सैमुअल, अरशद पठान अन्य लोग मौजूद रहे।