बरेली । प्रदेश सरकार भले ही थाने में पीड़ित की सुनवाई का दावा कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत बिल्कुल इसके उलट है। इसका अंदाजा क्योंलडिया थाने के अंतर्गत बिहारीपुर अब्दुल रहमान गांव के ग्रामीणों को देखकर लगाया जा सकता है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के दरबार में अपनी फरियाद लेकर आये नवाबगंज के थाना क्षेत्र क्योंलडिया के गांव बिहारीपुर अब्दुल रहमान निवासी राजेश कुमार ने बताया, उधार के रुपए मांगने पर दबंगों ने घर में घुसकर मारपीट कर लहू-लुहान कर दिया, इसके बावजूद उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। जबकि दबंग गांव से भगाने के साथ ही कोई कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। मारपीट में घायल मुकेश कुमार बताते हैं, प्रधान का जेठ दबंग व्यक्ति है । उसके चचेरे भाई के जुताई के पैसे उनके पक्ष के व्यक्ति पर थे। पैसे मांगने से ही वह लोग खफा हो गए और हमला कर दिया। उन्होंने महिलाओं को भी नहीं बक्शा।