उप्र में डेंगू बुखार की महामारी से खुल गई सांसद व विधायक और ग्राम प्रधान के क्षेत्र के विकास की पोल

अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेंगी वहीं ग्रामीण अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की चौखट पर भी अर्जी लगा चुके हैं

बरेली । थाना सीबीगंज क्षेत्र के ग्राम बीबिया पुर में विकास कार्यों का अता-पता नहीं जिसके कारण ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला है । बरेली के ग्राम बीबिया पुर के ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों को फोन कर अपने ग्राम की बदहाली बताई जिसपर हमारी टीम ने ग्राम बीबिया पुर जाकर देखा और ग्रामीणों की बताई गई बदहाली को परखा तों ग्राम बीबिया पुर की बदहाली अपनी चरम सीमा पर देखने को मिली जबकि ग्रामीणों ने कई बार जिले के आलाधिकारियों से गुहार लगाई है।

उप्र में डेंगू बुखार की महामारी से खुल गई सांसद व विधायक और ग्राम प्रधान के क्षेत्र के विकास की पोल
उप्र में डेंगू बुखार की महामारी से खुल गई सांसद व विधायक और ग्राम प्रधान के क्षेत्र के विकास की पोल

मगर आज तक किसी भी अधिकारी के कान पर जूं नहीं रेंगी वहीं ग्रामीण अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की चौखट पर भी अर्जी लगा चुके हैं
मगर इन ग्रामीणों की न तो भाजपा सांसद संतोष कुमार गंगवार ने सुनी और न ही सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने सुनी ।

उप्र में डेंगू बुखार की महामारी से खुल गई सांसद व विधायक और ग्राम प्रधान के क्षेत्र के विकास की पोल
उप्र में डेंगू बुखार की महामारी से खुल गई सांसद व विधायक और ग्राम प्रधान के क्षेत्र के विकास की पोल

वहीं ग्राम प्रधान ने भी ग्रामीणों की अर्जी को रद्दी की टोकरी में डाल दिया जिससे हारकर आज बीबिया पुर के ग्रामीणों ने मीडियाकर्मियों को फोन कर अपने ग्राम की बदहाली से रूबरू कराया । वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अगर हमारे ग्राम प्रधान व सांसद और विधायक हम लोगों की फरयाद को सुन लेते तों शायद आज डेंगू का प्रकोप हमारे ग्राम में अपनी जड़ें नहीं जमा पाता जिसके कारण आज हमारे यहां पर इंसान कम और मच्छर ज्यादा है और लगातार हम लोगों की जाने जा रही हैं।