बरेली। एक शाम देश के शहीदों के नाम कार्यक्रम के अवसर पर एहसास वेलफेयर समिति के तत्वाधान में उर्दू अकादमी ऑफ़ उत्तर प्रदेश द्वारा फरीदापुर चौधरी में उर्दू अकादमी के सदस्य मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी के नेतृत्व में ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार डॉ अरुण कुमार सक्सेना वन पर्यावरण एवं स्वतंत्र प्रभार मंत्री महापौर डॉक्टर उमेश गौतम और डॉ परमेंद्र महेश्वरी सदस्य चिकित्सा आयोग उत्तर प्रदेश सरकार मौजूद रहे इस अवसर पर मुख्य अतिथि संतोष कुमार गंगवार ने शमा रोशन की और कहा कि इस प्रकार की आयोजन से हिंदू मुस्लिम एकता को बढ़ावा मिलता है ।
और नई नई जानकारियां हासिल होती है मैं इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई देता हूं कार्यक्रम अध्यक्षता निजामत हाजी असरार नसीमी ने की और इस अवसर पर कवि गोपाल पाठक असीम काकोरी नौशाद अहमद , खुशबू रामपुरी नाजिया शहरी युसूफ नियाजी , राशिद , राहत ,फैसल मुख्तार ,बिलाल रज़ा ,सरिता जैन, वेद रिच्छा माथुर एमआर हसन, बांकर जैदी आदि कवियों और शायरों ने अपने कलाम से जनता का दिल जीत लिया , उर्दू अकादमी के सदस्य और कार्यक्रम के आयोजन मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद दिया और बताया कि भारत सरकार और प्रदेश सरकार मुसलमान की भलाई के लिए निरंतर कार्य कर रही है मुसलमान को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और इस बात को ध्यान देना चाहिए कि लोग वोट के लालच में मुसलमान को बरगलाते हैं लेकिन भाजपा ही मुसलमान की सच्ची हितैषी है इस अवसर पर राष्ट्रगान भी पढ़ा गया और कार्यक्रम का समापन हुआ ।
इस अवसर पर मुरादाबाद से आए भाजपा मंत्री और उर्दू अकादमी के सदस्य हाजी जाहिर अहमद अनिल कुमार सक्सेना एडवोकेट वरिष्ठ भाजपा नेता ने भी प्रकार की उपलब्धियां का बखान किया, कार्यक्रम में शावेज़ रईस अलीम , नाजिर हुसैन, नईम खान, सोनू खान आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग दिया।