बरेली । थाना शाही क्षेत्र के गांव अमोर निवासी महावीर गंगवार का पुत्र 17 बर्षीय रूपेश गंगवार की सड़क दुर्घटना में जल जाने से इलाज के दौरान मौत हो गई , साथी की घटना स्थल पर गुरुवार को मौत हो गई थी , पुलिस ने रूपेश के शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
जिला अस्पताल की मोर्चरी के पास मौजूद मृतक रूपेश गंगवार के परिजन मुनीष कुमार ने बताया 17 बर्षीय रूपेश गंगवार अपने फुफेरे भाई 21 बर्षीय अंकित गंगवार पुत्र अशोक कुमार गांव मड़ौली थाना फतेहगंज पश्चिमी निवासी के साथ मोटरसाइकिल से गुरुवार की रात्रि को लगभग एक बजे नबाबगंज से दावत खाकर भोजीपुरा आ रहे थे रास्ते मे अटामांडा बजरंग ढाबा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी टक्कर लगने के बाद मोटरसाइकिल में आग लग गई अंकित गंगवार और रूपेश गंगवार दोनो गम्भीर रूप से जल गए अंकित गंगवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई रूपेश गम्भीर रूप से जल गया उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया , सोमवार को रूपेश को मिशन अस्पताल से जिला अस्पताल लेकर पहुचे डॉक्टर ने म्रत घोषित कर दिया । मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को भेजा ।