एनडीआरफ एवं नागरिक सुरक्षा कोर ने दिया आपदा संबंधी प्रशिक्षण

शिशुपाल सिंह, रवि कुमार, देश दीपक, अमित बालियांन व उप नियंत्रक राकेश कुमार मिश्र एवं तहसीलदार सदर राम नयन सिंह की उपस्थि

बरेली। एनडीआरफ एवं नागरिक सुरक्षा कोर के साझा कार्यक्रम के तहत आज तहसील प्रांगण में एनडीआरएफ टीम के टीम कमांडर आशीष पांडेय एवं उनकी टीम के सदस्य शिशुपाल सिंह, रवि कुमार, देश दीपक, अमित बालियांन व उप नियंत्रक राकेश कुमार मिश्र एवं तहसीलदार सदर राम नयन सिंह की उपस्थिति में सहायक उप नियंत्रक वरिष्ठ वेतनमान प्रमोद कुमार डागर डिवीजनल वार्डन दिनेश यादव एवं नागरिक सुरक्षा सहयोगी टीम के समन्वय से पांडेय जी ने अपनी टीम के साथ आपदा से पहले एवं बाद बचाव प्रदर्शन, सीपीआर, प्राथमिक उपचार, बाढ़ , भूकंप से बचाव संबंधित जानकारी डेमो के साथ दी गई ।

एनडीआरफ एवं नागरिक सुरक्षा कोर ने दिया आपदा संबंधी प्रशिक्षण
एनडीआरफ एवं नागरिक सुरक्षा कोर ने दिया आपदा संबंधी प्रशिक्षण
एनडीआरफ एवं नागरिक सुरक्षा कोर ने दिया आपदा संबंधी प्रशिक्षण
एनडीआरफ एवं नागरिक सुरक्षा कोर ने दिया आपदा संबंधी प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले राजस्व निरीक्षक हरीश कुमार जोशी (विशेष सहयोगी) राजेंद्र गंगवार, नन्हेंलाल, ओमवीर, शिवकिशोर, भूदेव प्रसाद, राजपाल, लेखपाल जयदीप , अनिल कुमार जय नारायण आदि के साथ लगभग तहसील के 25 लोग सिविल डिफेंस आईसीओ अनिल शर्मा, गीता शर्मा, पोस्ट वार्डन प्रवेश दीक्षित ,बिंदु सक्सेना, पिंकी, आशुतोष चतुर्वेदी, हर्षित रस्तोगी, गिरीश कुमार, अजीत सिंह, संजय वर्मा, अभय रस्तोगी, अमित आनंद, अरुण वर्मा, ओम प्रकाश, नरसिंह विनीत आदि सहित लगभग 18 वार्डन उपस्थित रहे।