बरेली । थाना इज्जतनगर क्षेत्र के बड़ी बिहार की रहने बाली रिहाना बी पत्नी आरिफ ने गन्दी गालियां देने और झूठे केस में फसाने की धमकी दे रहे दरोगा की शिकायत की एसएसपी से की है ।
रिहाना बी ने बताया में एक समाज सेवी महिला हु रिहाना बी ने आरोप लगाते हुए बताया कि भाई अख्तर रजा पुत्र नत्थू निवासी नवीनगर ने कुलसुम बानो पत्नी शमशाद और साहबजाद खॉ पुत्र मजीद खॉ निवासी बिहार, थाना इज्जतनगर में एक टीनशेड जगह खरीदी है लेकिन थाना इज्जतनगर के दरोगा ने विपक्षी खुशनसीम से रूपये लेकर प्रार्थिनी को घर से निकाल दिया तो प्रार्थिनी थाने गयी तो थाने में दरोगा ने प्रार्थिनी को गन्दी गन्दी गालियों देते हुए कहा कि तेरा चरित्र सही नहीं है अगर तू अपने घर पर दोबारा आयी तो तेरे बच्चों को किसी झूठे मुकदमें में फासकर जेल भेज दूँगा अब तेरा इस घर में कोई मतलब नहीं है। प्रार्थिनी के शिकायत करने पर दिनाँक 07 नबंवर को दरोगा प्रार्थिनी के घर आये और प्रार्थिनी के घर से बाहर निकाल दिया और प्रार्थिनी को गन्दी गन्दी गालियों देते हुए प्रार्थिनी रिहाना को झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी है ।