एसपी ट्रैफिक का निर्देश, सड़क सुरक्षा को लेकर स्‍कूली बच्‍चों और अभिभावकों को करें जागरूक

बरेली: पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक राम मोहन सिंह ने एक बैठक के दौरान निर्देश दिए कि प्रार्थना के समय रोजाना सड़क सुरक्षा को लेकर सभी स्कूल अपने विद्यार्थियों को जागरूक करें। साथ ही साथ सड़क सुरक्षा को लेकर निबंध, वाद-विवाद और चित्रकला प्रतियोगिता का समय-समय आयोजन पर कराया जाए।

एसपी ट्रैफिक ने अभिभावकों को भी जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि स्कूल छोड़ते और ले जाते समय बच्चों को भी हेलमेट का उपयोग कराएं। बिना हेलमेट के बच्चों को दो पहिया वाहन से छोड़ने न जाएं, इसका बेहद ध्यान रखें। इस बावत सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया और उसके बाद यह आदेश सभी स्कूलों में भेजा गया।