एस आर एम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज का एल्युमनी मीट संपन्न

बारह शिक्षकों को आदर्श शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया

बरेली । एस आर एम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज बरेली का पहला पूर्व छात्र सम्मेलन एल्युमनी मीट ‘मिलाप’ पीलीभीत रोड स्थित रिसोर्ट मे संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में कॉलेज के स्थापना वर्ष 1966 से 2007 तक के पूर्व छात्र शामिल हुए।
मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए वन एवं पर्यावरण मंत्री डा अरुण कुमार ने सभी एल्युमनी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि बरेली आयुर्वेदिक कॉलेज के लिए गौरव की बात है कि यहाँ से निकले छात्र देश विदेश में अपनी सेवाएं दे रहें हैं और कुलपति जैसे पद को शुशोभित कर रहे हैं। विशिष्ट अतिथि महापौर उमेश गौतम ने सभी छात्रों को बधाई दी।

एस आर एम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज का एल्युमनी मीट संपन्न
एस आर एम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज का एल्युमनी मीट संपन्न

इस अवसर पर आयुर्वेदिक कॉलेज से सेवानिवृत्त शिक्षकों में प्रो योगेश चन्द्र मिश्रा, डा के के शर्मा, डा बी सी सिंह, डा लालता प्रसाद, डा आर एन अग्रवाल, डा आर के मिश्र, डा आर के तिवारी, डा एम पी सिंह सहित बारह शिक्षकों को आदर्श शिक्षक सम्मान प्रदान किया गया।
गीत संगीत के बीच सभी छात्र छात्राओं ने अपने पुराने दिनों को याद किया।
डा स्वाती शर्मा ने झुमका गिरा रे बरेली के बाजार मे गाने पर डांस से समा बांधा। डा शुभा मिश्रा और डा प्रमोद मिश्र ने नच बलिये डांस से सब का मन मोह लिया।
डा विवेक चतुर्वेदी, ए डी एम, डा श्रीश मिश्र, डा अलका खरे, डा अवनीश पाण्डेय, डा योगेश सक्सेना, डा अपूर्वा, डा मनीष जोशी, डा विशाल कुदेशिया ने गीत गाये। डा प्रणव गौतम, डा अरविन्द गुप्ता ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। सभी छात्रों ने डीजे पर जमकर धमाल किया। सभी एल्युमनी छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
डा अपूर्वा के संचालन मे सभी एल्युमनी ने संगीतमय अंताक्षरी का लुत्फ़ लिया। इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं एल्युमनी प्रो अभिमन्यु सिंह, 2014 बैच के पीसीएस डा विवेक चतुर्वेदी, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष डा कुलमोहन अरोरा, डा मीसम अब्बास, डा आर एस लोधियाल, डा राजीव कटियार, डा राजीव सक्सेना, डा संजीव राठौर, डा देवेन्द्र मिश्र, डा नीलू मिश्रा, डा डी के गुप्ता, डा पी एस दीक्षित, डा श्रीश मिश्र, डा अभिषेक सिंह, डा अवनीश पाण्डेय, डा भरत नायक, डा डी के द्विवेदी, डा विदुषी गुप्ता, डा सुनीत मिश्र, बी सी आर्या सहित 230 एल्युमनी शामिल हुए।