कच्ची शराब की शिकायत करने पर घर मे घुसकर की मारपीट , पुलिस ने नही की कार्रवाई

ओमवती ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई

बरेली। थाना देवरनिया के गांव मिलक करनपुर की रहने वाली ओमवती ने एसएसपी से शिकायत की है कि उसके के गांव के रहने वाले नीलेश्वर और उसकी पत्नी नैना कच्ची शराब बनाकर बेचते हैं ओमवती ने बताया उनके पास वीडियो भी है कच्ची शराब बनाने की ।

ओमवती ने बताया उनके पास वीडियो भी है कच्ची शराब बनाने की
ओमवती ने बताया उनके पास वीडियो भी है कच्ची शराब बनाने की

जब इसकी शिकायत ओमवती के बेटे दीपक ने की तब से नीलेश्वर और उसकी पत्नी नैना रंजिश मानने लगे हैं, 15 नवंबर की शाम 6:00 बजे नीलेश्वर उसकी पत्नी नैना घर में घुस आए और वह लोग लाठी डंडों से लैस थे और और मेरे साथ जमकर मारपीट की मुझे घायल कर दिया इसी बीच मेरा बेटा दीपक आ पहुंचा तो इन लोगों ने दीपक को मारा उसके गंभीर चोटें आई है । उन्होंने धमकी देते हुए चले गए और धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते हुए चले गए उसको डर है कि कहीं उसके बेटे की हत्या ना कर दे यह लोग बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं और कच्ची शराब बनाने का काम करते हैं ओमवती ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि उसकी रिपोर्ट दर्ज कर इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।