कांग्रेस ज्वाइन करेंगे इमरान मसूद!

यूपी में खोयी हुई जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी से हाल ही में निष्कासित किए गए इमरान मसूद एक बार फिर कांग्रेस का हाथ थामने जा रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सात अक्टूबर को दिल्ली में अपने समर्थको के साथ वे कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे। बता दें कि विधानसभा चुनाव से पहले मसूद ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन की थी। विधानसभा चुनाव में सपा ने इमरान मसूद को टिकट नहीं दिया था। वहीं, विधानसभा चुनाव बाद उन्होंने बसपा का दामन थामा था।

गौरव संवाद शुरू करने की तैयारी में कांग्रेस

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में अपनी खोई हुई जमीन तलाशने में जुटी कांग्रेस पार्टी लगातार खुद को मज़बूत करने में जुटी हुई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को यूपी की कमान सौंपी गई है। अजय राय लगातार कार्यक्रमों और जॉइनिंग के जरिए पार्टी को मज़बूत करने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब कांग्रेस पार्टी कांशीराम की पुण्यतिथि पर दलित गौरव संवाद शुरू करने की तैयारी में है। आगामी नौ अक्टूबर को दलित गौरव संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इस कार्यक्रम में दलितों के बीच जनजागरण किया जाएगा। एक लाख दलित अधिकार पत्र भी भरवाया जाएगा। 26 नवम्बर यानि संविधान दिवस तक संवाद कार्यक्रम चलता रहेगा। अभियान में डॉक्टर, इंजिनियर और शिक्षकों समेत प्रबुद्ध वर्ग के लोगों की भागीदारी होगी। दलित गौरव संवाद की थीम स्वाभिमान के वास्ते, संविधान के रास्ते रखी गई है।