इस अवसर पर संस्था परिवार के सदस्यों ने गणमान्य अथितियों का माल्यापर्ण कर स्वागत एवं सम्मान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने संस्था परिवार की इस ऐतिहासिक पहल की सराहना करते हुए इसका श्रेय संस्थापक डॉ. रजनीश सक्सेना एवं संस्था परिवार को देते हुए संस्था के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि पिछले 38 वर्षो से माँ गँगा की असीम अनुकम्पा से संगठन परिवार माँ गँगा के घाट पर निरंतर सेवार्थ आता रहा है आज पुनः कार्तिक पूर्णिमा का दिन इतिहास में दर्ज हुआ जब राम गँगा के पावन भूमि पर 5100 दीप प्रज्वलित कर यह महाआयोजन हुआ। संस्था परिवार इस प्रयास को आजीवन निरंतर आगे भी करता रहेगा। संस्था परिवार की ओर से गणमान्य मुख्य अथितियों को गँगा रक्षा शिरोमणि सम्मान से नवाजते हुए दोशाला उड़ा कर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस महाआयोजन का मुख्य आकर्षण में जहाँ 5100 दीप जले वही माँ गंगा की जीवंत झाँकी के रूप में शिवानी का उत्कृष्ट अभिनय रहा।
कार्तिक पूर्णिमा पर 5100 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट, माँ गंगा की हुई महा आरती
माँ गँगा के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित किया
बरेली। रामगंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर पूर्व वर्षो की भांति मां गंगा बचाओ वेलफेयर सोसायटी/ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल, एजुकेशनल,वेलफेयर सोसाइटी/महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में 5100 दीप प्रज्वलित कर रामगंगा घाट पर देव दीपावली मनाई गई व माँ गंगा जी की महाआरती की गयी। साथ ही श्री गँगा,गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ -देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर के विधायक डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल, संस्थापक/राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, सरंक्षक सी एल शर्मा, डॉ. डी सी शर्मा,पंकज अग्रवाल, योगेश कुमार पटेल,अनुपम कपूर, राकेश कुमार अग्रवाल द्वारा माँ गँगा के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। गणमान्य विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिनेश , सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह, एस डी एम बरेली ने आयोजकों की प्रशंसा की।
इससे पूर्व प्रथम सत्र में संस्था परिवार के सदस्यों ने रामगंगा चौबारी मेला घाट पर एवम् प्रशासनिक मेला प्रांगण में उपस्थित श्रद्धालुओं के साथ शिविर संचालकों, व्यापारियों को माँ गंगा की रक्षा क्यों और कैसे विषय पर जागरुक करते हुए पम्पलेट वितरित किये। साथ ही मेला प्रांगण में संस्था परिवार की ओर से बैनर लगाकर उपस्थित जनमानस को जागरुक किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. रजनीश सक्सेना, सी.एल.शर्मा,डॉ. डी सी शर्मा,मोहम्मद नवी,अखिलेश शर्मा, संतोष उपाध्याय,संजू रस्तोगी, भरत कुमार रस्तोगी, राज कुमार रस्तोगी, हरजीत कौर, सचिन श्याम भारतीय,सियाराम सागर,किशन कुमार, सुधा जी, दीपक वर्मा, सत्यम सक्सेना, धीरज कुमार, आकाश सक्सेना, शिवानी प्रजापति, राजकुमार प्रेमी,राज कुमार सक्सेना, सौरभ सक्सेना, अभिनय रस्तोगी,अभिषेक शर्मा,राजीव पटेल,वीरेन्द्र सिंह, विक्की पटेल,सूरज पाल,लोकेश पटेल,दीपक पटेल,विधि सक्सेना,आदि का सहयोग रहा। आयोजन में श्री महाआरती सेवा समिति, नव ज्योति नाटय संस्था का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में जिला एवं पुलिस प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान रहा। संचालन रवि सक्सेना ने किया। महाआरती के उपरांत प्रसाद वितरण किया गया। अंत में डॉ.रजनीश सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।