कालेज में उप शिक्षा निदेशक का औचक निरीक्षण

औचक निरीक्षण के दौरान क्लास के अंदर जाकर साफ सफाई को चेक किया

बरेली । उप शिक्षा निदेशक ने कालेज के प्रधानाचार्य डा हरीश कुमार स्वामी के साथ के डी ई एम इंटर कालेज का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक उपस्थित मिले । उप शिक्षा निदेशक गजेंद्र सिंह ने कालेज में औचक निरीक्षण के दौरान क्लास के अंदर जाकर साफ सफाई को चेक किया छात्रों से प्रश्न पूछे छात्रों तुरंत प्रश्न का उत्तर दिया कालेज में रजिस्टर चेक किये , कालेज में सभी तरफ जाकर साफ़ सफाई के लिए प्रधानाचार्य को निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिक्षक मनोज सहगल , मोना शर्मा , श्याम नारायण शर्मा , धर्मपाल सिंह , निर्मल कुमार , अनिल कुमार , मनोज गुप्ता , नरेश सिंह , सी पी सिंह मौजूद रहे।