किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने दिया ज्ञापन

किसानों को खेती के लिये बिजली फ्री दी जाये

बरेली। भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति ने किसानों की समस्याएं को लेकर 9 सूत्रीय मांगों के साथ महिला जिला अध्यक्ष रानी देवी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।महिला अध्यक्ष रानी देवी ने कहा कि बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा दिया जाए, कही – कही सूखे तथा बाढ़ ग्रस्त दोनो किसानों की कार्यशैली पूंजी समाप्त हो चुकी है बैंकों द्वारा लिया गया कर्ज माफ किया जाए, छः एकड़ (2.5 हेक्टेयर) 9 तक के किसानों को बीपीएल की सूची में रखा जाये और उन्हें गरीबी रेखा के नीचे वाली सभी सुविधाये दी जाये,गन्ने का भाव बढ़ाया जाए गन्ना का भुगतान 14 दिन के अन्दर किया जाये, खेती के लिये बिजली फ्री दी जाये उत्तर प्रदेश में विगत दिनों कृषि हेतु बिजली फ्री करने की घोषणा की गयी थी परन्तु अभी तक उसके सम्बन्ध में शासनादेश जारी नही किया जाए तथा बिजली समय पर दी जाये , 50 वर्ष के ऊपर के प्रत्येक किसान को प्रतिमाह 6000/-रूपये पेंशन दी जाए ताकि वह अपना भरण पोषण स्वयं कर सके किसान आयोग का गठन किया जाये किसान की भी आय सुनिश्चत की जाये। ज्ञापन देने बालो में मधु , सरस्वती , दीपक फौजी , रणवीर सिंह फौजी , लीला वती ,मोर कली , फूल सिंह , लीला वती , सत्यवती आदि महिलाएं मौजूद रही।