बरेली। किसान कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष जयदीप सिंह बरार के नेतृत्व में बहेड़ी तहसील के गांव खमरिया में बेहगुल नदी पर बल्ली बांध के निर्माण की मांग करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया बताया कि बांध के पानी से बल्ली नहर सिस्टम तथा कुल्ली नहर सिस्टम पर 30 गांव तथा 45 गांव को सिंचाई प्राप्त होती है जिससे इन गांवों के निवासियों के घरों में खाने लायक अनाज पैदा होता है उन्होंने 9 अक्टूबर 2023 को जिलाधिकारी से मिलकर मांग की थी कि कच्चा बांध बनाने की अनुमति दी जाए और आश्वस्त किया था कि 7 दिन में अनुमति मिल जाएगी लेकिन अभी तक कोई अनुमति नहीं मिली है ।
किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष जयदीप सिंह बरार ने बताया कि अफसोस का विषय है कि ना तो कोई कच्चा बांध बनाने की अनुमति दी गई है । रोहिलखंड नहर खंड किसान कल्याण समिति को तत्काल अनुमति जारी की जाए ताकि किसान कल्याण समिति कच्चा बांध लगाने का कार्य प्रारंभ कर सके यदि 10 नवंबर तक कच्ची बांध का निर्माण नहीं किया गया तो सिंचाई की सुविधा लड़खड़ा जाएगी और किसानों का अनाज खेत में सूख जाएगा उन्होंने रोहिलखंड नहर खंड उक्तस्थल पर पक्का रेगुलेटर बनाने का कोई इच्छुक नहीं है कच्चे बांध को निर्माण करने की तथा शीघ्र अनुमति दिलाने की मांग की है ज्ञापन देने वालों में वेद प्रकाश कश्यप , कृष्ण पाल सिंह , रघुवीर सिंह , रमेश सिंह , मोहनलाल शर्मा , सोमपाल सिंह , शंकर सिंह , जितेंद्र , ओमप्रकाश सिंह आदि किसान उपस्थित थे।