कीटनाशक दवा डालने से धान की फसल हुई खराब विरोध करने पर की मारपीट

शिकायत करने पर गन्दी गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए

बरेली। थाना सिरौली के ग्राम केसरपुर निवासी राहिल निशा पत्नी निजाकत ने कप्तान को शिकायत कर बताया कि उसका पति मेरठ में रहकर फलों का काम करता है आरोपी का पड़ोस में खेत है उसके द्वारा खेत मे कीटनाशक दवा डालने से प्रार्थनी की धान फसल जल गई। शिकायत करने पर गन्दी गालियां देते हुए मारपीट पर आमादा हो गए जिसपर प्रार्थनी के पति अपने भांजे के साथ थाने से रिपोर्ट दर्ज करवाकर लौट रहे थे तभी नाराज आरोपियों ने कार से पति व उनके भांजे को कुचले का प्रयास किया जिससे पति निजाकत का पैर टूट गया। और भांजे मोनीष को भी गम्भीर छोटे आई जिसका पुलिस ने 307 का मामला दर्ज कर मोनीष को जिला अस्पताल भेज दिया था आरोप है कि 2 नवम्बर को देवर बरेली से दवा लेकर लौट रहा था तभी आरोपियों ने देवर को रास्ते मे घेर कर धमकी दी है कि केस वापिस न लिया तो अंजाम अच्छा नहीं होगा। जेल जाने से पहले पूरे परिवार को खत्म कर देंगे। कप्तान ऑफिस में शिकायती पत्र देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए मांग की गई है