कुंभकरण वध, मेघनाथ युद्ध का मंचन हुआ

रामलीला में आज कुंभकरण वध, मेघनाथ युद्ध , राम जी का लीला से नागपाश में बंधना और सुबह की कृष्ण लीला में कंस वध लीला का मंचन हुआ

बरेली। बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में चल रही रामलीला में आज कुंभकरण वध, मेघनाथ युद्ध , राम जी का लीला से नागपाश में बंधना और सुबह की कृष्ण लीला में कंस वध लीला का मंचन हुआ। समस्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से मेला संयोजक गिरधारी लाल साहू उर्फ पप्पू , संरक्षक धर्मेंद्र राठौर रिंकू , अध्यक्ष सुरेश चंद्र राठौर , संरक्षक हरिओम राठौर , पंडित सुनील दत्त शर्मा , संजीव शर्मा, मनोज राठौर , संजू राठौर , सत्येंद्र राठौर , अनिल राठौर, अनिल शर्मा , कल्पना मिश्रा , पार्वती प्रजापति , विशाल राठौर आदि सैकड़ो कमेटी के लोग व हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे ।