कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148वीं जयंती समारोह 31 अक्टूबर को 

148 वीं सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह कार्यक्रम 31 अक्टूबर दिन मंगलवार कों कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास आयोजित किया जाएगा

बरेली । कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती समारोह सरदार वल्लभ भाई पटेल छात्रावास ब्रह्मपुरा बरेली में आयोजित होगा प्रेसवार्ता के दौरान बताया।
वही 148 वीं सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती समारोह कार्यक्रम 31 अक्टूबर दिन मंगलवार कों कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास आयोजित किया जाएगा। वही कार्यक्रम के संरक्षक संतोष कुमार गंगवार सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री वही मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह महापौर सहारनपुर रहेंगे।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि रश्मि पटेल अध्यक्ष जिला पंचायत , डॉक्टर आर्य विधायक नवाबगंज , भगवत शरण गंगवार पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री , सौभाग्य गंगवार अर्बन कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड , वीरेंद्र सिंह गंगवार (वीरू) अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बरेली, छत्रपाल सिंह गंगवार पूर्व विधायक , सुभाष पटेल पूर्व मेयर व पूर्व विधायक , ऐबरन कुमार गंगवार पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बरेली , उषा गंगवार पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत , नीरू पटेल पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत , वीरेंद्र सिंह गंगवार पूर्व विधायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक , छोटेलाल गंगवार पूर्व विधायक नवाबगंज , नरेंद्र पाल सिंह गंगवार पूर्व विधायक भोजीपुरा व विशिष्ट अतिथि श्रीष चंद्र वर्मा पूर्व आईएएस रहेंगे। इस बार कुर्मी क्षत्रिय सभा समारोह में कक्षा 12वीं में 85 प्रतिशत अंक या इससे अधिक अंक हासिल करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का सम्मान किया जाएगा साथ ही जो 80 वर्ष से उम्र से अधिक है उनको शाल उड़ाकर सम्मान किया जाएगा। वही मुख्य रूप से कार्यक्रम 9.30: पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा उसके बाद 10.30 कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास 585 ब्रह्मपुरा में पटेल जयंती समारोह आयोजित होगा। वही 11.30 पर कुर्मी क्षत्रिय सभा की वर्तमान और भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी 11:45 पटेल स्मारक का विमोचन होगा। उसके बाद 12:15 मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, अति विशिष्ट का स्वागत व सम्मान किया जाएगा।
वही मुख्य अतिथि द्वारा प्रथम तीन स्वजातीय मेधावी छात्राओं को पुरस्कार,वृद्धजनों का सम्मान दिया जाएगा। वही प्रेस वार्ता के दौरान कुर्मी क्षत्रिय सभा अध्यक्ष एड केपी सेन गंगवार,रघुवीर सिंह गंगवार उपाध्यक्ष, प्रेम शंकर गंगवार उपाध्यक्ष,छत्रपाल सिंह गंगवार उपाध्यक्ष, राम अवतार गंगवार महामंत्री, आरसी लाल महामंत्री व्यवस्थापक,मूलचंद गंगवार महामंत्री,आलोक गंगवार कोषाध्यक्ष,मनोज बाबू गंगवार आडीटर, अरविंद पटेल, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार मौजूद रहे।