बरेली । लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 148 वीं जयंती के अवसर पर कुर्मी क्षत्रिय सभा द्वारा जयंती समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम सुबह 09:30 बजे पटेल चौक पर सरदार पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात 10:30 बजे सरदार पटेल स्मारक कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास ब्रह्मपुरा पर जयंती समारोह के कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह महापौर सहारनपुर उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि रश्मि पटेल , अध्यक्ष जिला पंचायत, छत्रपाल सिंह गंगवार, पूर्व विधायक व मंत्री, सुभाष पटेल, पूर्व महापौर, डॉ एम पी आर्य , विधायक नवाबगंज, नरेंद्रपाल सिंह , पूर्व विधायक, कर्नल पुरुषोत्तम सिंह , कृष्ण गोपाल गंगवार ब्लॉक प्रमुख, एस एस गंगवार, पूर्व एडिशनल कमिश्नर सी टैक्स, योगेश पटेल , ब्लॉक प्रमुख भोजीपुरा, वीरेंद्र सिंह गंगवार, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक, घासीराम गंगवार , पूर्व अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय सभा, आर डी सिंह पटेल , पूर्व अध्यक्ष कुर्मी क्षत्रिय सभा, मयंक गंगवार, पूर्व अध्यक्ष रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान हर साल की तरह इस साल भी पटेल स्मारिका पत्रिका का विमोचन किया गया। तत्पश्चात जनपद बरेली के स्वजातीय वर्ष 2023 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसमें यूपी बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले, डिग्री कॉलेज के स्नातक व स्नातकोत्तर के 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले 62 छात्र छात्राओं को सम्मानित कर पुरस्कार वितरण किया गया। इसके पश्चात 80 वर्ष से अधिक आयु वाले 9 वरिष्ठ नागरिकों का शॉल उड़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष एड. के पी सेन गंगवार द्वारा की गई।