कन्नौज: केंद्रीय स्वास्थ्य स्वयं परिवार कल्याण राज्यमंत्री मंत्री अनुप्रिया पटेल एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को कन्नौज पहुंची. यहां मंत्री अनुप्रिया पटेल ने सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, कि अलग अलग जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इसी सिलसिले में आज कार्यकर्ताओं संग बैठक की. मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. बजट की दृष्टि से बात करूं तो 2014 से पहले स्वास्थ्य क्षेत्र का बजट 35 हजार करोड़ का हुआ करता था. लेकिन, 2024 में जो बजट आया है वह 91 हजार करोड़ का है.
मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, हमारी सरकार निरंतर स्वास्थ्य के खर्च को बड़ा रही है. ज्यादा से ज्यादा अच्छा और सुविधाजनक स्वास्थ केयर मिले उसके लिए व्यवस्था की गई है. दक्षिणी क्षेत्र के अंदर स्वास्थ केयर के लिए एम्स की संख्या बड़ी है. मोदी सरकार से पहले 6 एम्स हुआ करते थे, जो आज बड़कर 22 हो गए है. 2014 से मेडिकल कॉलेज की संख्या 350 हुआ करती थी. जो आज बड़कर 700 से अधिक हो चुकी है. हमारा जो लक्ष्य है, कि अच्छा और सस्ता सुविधाजनक स्वास्थ्य केयर लोगों को मिल सके. इसके लिए हम आगे बड़ रहे है.