कैट विधायक ने जनसंपर्क के दौरान की चौपाल

अनुसूचित बस्ती के लोगो को बताई सरकार की योजनाए

बरेली । भारत के साथ साथ देश दुनिया मे मोदी नाम का डंका बज रहा है भारत हर क्षेत्र मे अपनी उपयोगिता को दर्शा रहा है चाहे चन्द्रयान का सफल परीक्षण हो या विश्व मे भारत की एकनोमी पाचवे नम्बर पर आना सरकार देश के हर वर्ग के लोगो को स्वावलंबी और समर्थ बान बनाना चाहती है इसके लिए सरकार द्वारा बहुत सी योजनाऐ भी आई है इसी के नियत भारतीय जनता पार्टी शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत अनुसूचित बस्ती जनसंपर्क अभियान के दौरान आज कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने अपनी कैंट विधानसभा की अनुसूचित बस्तियों मे प्रवास किया। प्रवास के दौरान अनुसूचित बस्तियों में घर-घर जाकर संपर्क किया तथा चौपाल के माध्यम से प्रत्येक जन को मोदी योगी सरकार की योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया इसके साथ-साथ चौपाल में उपस्थित तभी लोगों से उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत निस्तारण भी किया ।
कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने इस दौरान विजय आनंद, विशाल आनंद , कमलेश सीधे, सुमित वाल्मीकि तथा सौरभ कुमार के निवास पर जलपान और भोजन किया।
इस अवसर पर कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के साथ महानगर मंत्री कार्यक्रम संयोजक अमरीश कठेरिया एडवोकेट हरबंश सिंह शिशुपाल कठेरिया रितिका सोनकर, कमलेश सीधे विजय आनंद, रमेश भारती विशाल बिन्दू, चित्रा मिश्रा बृजेश पाल सौरभ कुमार अरुण कश्यप सोनू कालरा संजीव सिंह शुभम सतीश यादव पारस आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।