क्षेत्राधिकारी के आदेश पर घटना के डेढ़ माह बाद आंवला पुलिस ने दर्ज की FIR

बरेली: आंवला कोतवाली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी (CO) के आदेश पर घटना के डेढ़ महीने बाद कॉन्वेंट स्कूल के निदेशक, प्रधानाचार्य के अलावा तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा करने, मारपीट करने के अलावा जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है।

इलाके के गांव वहोडा के धर्मेंद्र सिंह ने क्षेत्राधिकार को बताया कि 16 अगस्त को वह अपने खेत की जुताई कर रहा था। उसी समय नारायन सिंघल, पुनीत सिंघल अपने दो-तीन अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंच गए और खेत जोतने से मना करने लगे। जब इसका विरोध किया तो वह हमलावर हो गए। आरोप लगाया कि हमलावरों ने जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। इस मामले में कोतवाल सतीश कुमार ने बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी।