बरेली । क्षेत्र स्तरीय भारत विकास परिषद की प्रतियोगिता में रोहिलखंड पूर्वी प्रांत की टीम को मिला चौथा स्थान। भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत के प्रांतीय महासचिव राहुल यदुवंशी ने बताया कि अल्मा मातेर स्कूल और जय नारायण इंटर कॉलेज के छात्रों ने क्षेत्रीय स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल किया है। और बताया कल हाथरस में भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित क्षेत्रीय स्तर की भारत को जानो क्विज प्रतियोगिता में अल्मा मातेर स्कूल और जय नारायण इंटर कॉलेज के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया।
क्षेत्र स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में उत्तराखंड एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश की अपने मंडल में विजय शीर्ष 10 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें वरिष्ठ वर्ग में बरेली के जय नारायण इंटर कॉलेज के निशांत और प्रखर ने चौथा स्थान हासिल किया और जूनियर वर्ग में अल्मा मातेर स्कूल के देवांग और देव कुमार ने भी चौथा स्थान हासिल किया।
कार्यक्रम में बरेली से भारत विकास परिषद रोहिलखंड पूर्वी प्रांत के अध्यक्ष संजीव जॉली, बरेली के जिला संयोजक संजय नेगी और पांचाल नगरी शाखा से विमल राठौड़ और मुनि डबराल की सहभागिता रही।