बरेली : 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी जयन्ती के दिन चित्रकला विभाग ने एन.सी.सी के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। पोस्टर प्रतियोगिता, पोस्टर प्रदर्शनी के साथ ही विभाग की छात्राओं /कैडेट्स ने गाँधी जी के जीवन पर प्रेरक प्रसंग भी सुनाए। प्रदर्शनी का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.अनुपमा मेहरोत्रा ने किया। कार्यक्रम की रुपरेखा विभाग प्रभारी डॉ. गीता अग्रवाल ने बनायी। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक आचार्या सुश्री प्रियंका सिंह, अतिथि प्रवक्ता कविता यादव, फरहीन वारसी , अमरीन वारसी का विशेष सहयोग रहा। प्रदर्शनी में कशिश वर्मा,गीता देवी,भारती,नेहा,उमामा छात्राओं के चित्रों को पुरस्कृत करने हेतु चयनित किया गया।