गीतापल्ली वार्ड में लगा ब्लड डोनेशन कैम्प, पार्षद ने किया रक्तदान

लखनऊ: राजधानी स्थित गीतापल्ली वार्ड 54 में स्वास्थ्य शिविर, आयुष्मान कार्ड एवं ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारंभ किया गया। महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। इस मौके पर गीतापल्ली वार्ड पार्षद ऋचा आदर्श मिश्रा ने ब्लड डोनेट किया, साथ ही अंकित, संदीप कांत राजन, कुलदीप, विभोर, अनुज यादव, आशीष, अमित, सौरभ समेत पार्टी के 12 अन्य लोगों ने ब्लड डोनेट किया। वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोगों ने अपना स्वास्थ्य चेकअप कराया तथा आयुष्मान कार्ड प्राप्त किया। इस कैंप में उप मुख्यमंत्री के OSD भी शामिल हुए। बता दें कि कैंप का आयोजन आदर्श मिश्रा एडवोकेट द्वारा आयोजित किया गया।