बरेली। आंवला कोतवाली इलाके के गांव गोठा खंडुवा के एक घर से सूचना पर पूर्ति निरीक्षक ने हल्का पुलिस के साथ छापा मारकर डेढ़ दर्जन से अधिक घरेलू गैस सिलेंडर बरामद किए जिला अधिकारी की अनुमति के बाद पूर्ति निरीक्षक ने मकान मालिक के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के तहत फिर दर्ज करवाई। पूर्ति निरीक्षक दिलीप कुमार ने बताया गोठा खंडुवा के विकास कुमार शर्मा के मकान से 20 घरेलू सिलेंडर बरामद किए गए, 16 सिलेंडर भरे हुए चार खाली थे।