चन्दौली: पिछले दिनों पहले जंगल में एक युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान रामअवतार के रुप में हुई थी. नौगढ़ पुलिस ने हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक बाल अपचारी है. आरोपियों ने रामअवतार की शराब पिलाने के बाद हत्या कर दी थी. आरोपियों का सिपाही से बतख के अंडे को लेकर विवाद हुआ था.
विदित हो कि 15 दिन पहले जंगल में युवक का शव पत्थर के नीचे दबा मिला था. उसकी पत्थर से सिर कूचलकर हत्या की गई थी. पुलिस घटना की छानबीन में जुटी रही. पुलिस ने छानबीन के आधार पर नौगढ़ के कोठीघाट निवासी मंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उसके साथ एक बाल अपचारी भी पकड़ा गया है.
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मंजीत ने बताया, कि रामअवतार से 15 दिन पहले बतख के अंडे को लेकर विवाद हुआ था. उस दौरान मारपीट भी हुई थी. मंजीत ने अपने भाई के साथ मिलकर सिपाही की हत्या की साजिश रची. उसे शराब पिलाकर नशे में कर दिया. उसके बाद सिर पर पत्थर से वार कर उसे मौत के घाट के उतार दिया.
इस मामले में एसपी अनिल कुमार ने बताया, कि पिछले दिनों जंगल में एक युवक का शव मिला था. जिसकी पहचान रामावतार उर्फ सिपाही के रूप में हुई. जांच में बत्तख अंडे को लेकर उपजे विवाद में युवकों में आपस में मारपीट हुई थी. जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी और बाल अपचारी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरु कर दी है.