चाचा नेहरू बल मंदिर वाला का वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस करवा चौथ एकांकी ने वाहवाही बटोरी

पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प चक्रअर्पण,शांति के प्रतीक कपोत उड़ाकर ध्वजारोहण किया ।

बरेली। चाचा नेहरू आंवला मंदिर इंटर कॉलेज आंवला मैं दो दिवसीय चलने वाले वार्षिक उत्सव के पहले दिन उप जिलाधिकारी आंवला गोविन्द मौर्य ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करने के उपरांत, पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प चक्रअर्पण,शांति के प्रतीक कपोत उड़ाकर ध्वजारोहण किया ।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के छात्राओं को निर्भय होकर अपने सपनों को साकार करने हेतु पूरी लगन और निष्ठा से प्रयत्न करने के लिए प्रेरित किया गया।

चाचा नेहरू बल मंदिर वाला का वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस करवा चौथ एकांकी ने वाहवाही बटोरी
चाचा नेहरू बल मंदिर वाला का वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस करवा चौथ एकांकी ने वाहवाही बटोरी

वार्षिक उत्सव के प्रथम दिवस चाचा नेहरू बाल मंदिर के नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रमों की श्रृंखला में विद्यालय की एन.सी.सी. इकाई की प्रस्तुति तथा बाल मंदिर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत एकांकी करवा चौथ को दर्शकों की वाहवाही बटोरी।प्रथम दिवस के कार्यक्रम के प्रभारी दीपक सक्सेना तथा सहयोगी नाज़ अंसारी तथा उमरा नाज रहीं, प्रस्तुति सहयोग रामवीर मिश्रा तथा मंच सज्जा राजाराम की रही।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक पंकज कुमार शर्मा द्वारा अतिथियों का भव्य स्वागत किया गया । उन्होंने छात्र छात्राओं से कर्मठता, समय पालन एवं लगन के साथ अपने पथ की ओर बढ़ने का आवाहन किया गया।
अध्यक्षता समाज सेवी राजेश गौड़ ने की। विशेष अतिथि विद्यालय के सेवानिवृत अध्यापक आफताब अहमद, रामनिवास शर्मा , पूर्व प्रधानाचार्य रवींद्र कुमार शर्मा , अनिल कुमार सिंह रहे। संचालन शैलेंद्र कुमार शर्मा ने किया।