पांड्या भारत-बांग्लादेश के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान पुणे में चोटिल हुए थे. हार्दिक पुणे में खेले गए मुकाबले के दौरान गेंदबाजी करते हुए चोटिल हुए थे. उनकी लेफ्ट एंकल में चोट आ गई थी. हार्दिक इसी वजह से न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और श्रीलंका के खिलाफ नहीं खेले. पांड्या के बाहर होने के बाद भारत ने प्रसिद्ध को टीम में जगह दी है.