बरेली। आंवला भमोरा रोड पर अज्ञात चोर ने बुधवार बीती रात में एक अनाज के गोदाम की दीवार में नकाब लगाकर 20 कट्टे धान के चोरी कर ले गए । घटना की जानकारी सुबह अनाज का गोदाम खोलने के बाद हुई। पीड़ित ने चोरी हुए अनाज की तलाश की लेकिन कहीं पता नहीं चला। पीड़ित श्याम सुंदर निवासी सेंधा ने आंवला कोतवाली पुलिस को देकर बताया उसकी आंवला भमोरा रोड पर मोहम्मदपुर पथरा गांव में दुकानें व अनाज का गोदाम है। उसमें धान रखा है। अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात गोदाम की दीवार में पीछे की तरफ नकब लगा दिया। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने गोदाम पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाले।