छह यूनिट की बाध्यता से मुक्त कर बनवाए जाएं आयुष्मान कार्ड: सपा नेता राजेश अग्रवाल

सपा नेता व पार्षद राजेश अग्रवाल ने जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से की मुलाकात

बरेली: जनपद में आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर आ रही परेशानियों पर समाजवादी पार्टी के नेता व पार्षद राजेश अग्रवाल ने जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी से मुलाकात की है। उन्‍होंने डीएम को बताया कि किसी परिवार में छह सदस्यों के होने पर आयुष्मान कार्ड बनाने की बात कही जा रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में वह लोग प्रभावित होंगे, जिनके परिवार में छह लोगों से कम संख्या है। उनके आयुष्मान कार्ड कैसे बनेंगे? सरकार की जो गाइडलाइन आई है, उसमें 6 यूनिट के बारे में नहीं दिया गया है।

पार्षद राजेश अग्रवाल ने मांग की है कि जनसंख्या नियंत्रण में ऐसे परिवारों को छह यूनिट की बाध्यता से मुक्त कर आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं। वहीं, जिलाधिकारी ने राजेश अग्रवाल से कहा है कि अगर ऐसा है तो वह मामले की जांच कराएंगे। सपा नेता व पार्षद राजेश अग्रवाल ने कहा कि अगर कोई छह यूनिट के संबंध में नियम है तो उसे खत्म करें, जिससे जनता को सरकार की इस योजना का अधिक से अधिक लाभ मिल सके।